राष्ट्रीय
06-May-2025


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीधर भी मौजूद रहे। चुनाव आयोग ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए दी। आयोग ने बताया कि यह बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में हुई। आयोग ने बताया कि यह बातचीत भारत निर्वाचन आयोग की उस नई पहल का हिस्सा है, जिसके तहत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ सीधे संवाद की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य राजनीतिक दलों की चिंताओं और सुझावों को सीधे तौर पर सुनकर चुनावी प्रक्रिया को अधिक मजबूत और पारदर्शी बनाना है। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि अब तक देशभर में कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें से 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) द्वारा, 800 बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा और 3,879 बैठकें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा की गईं। इन बैठकों में अब तक 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। यह बैठकें चुनाव आयोग के उस व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं, जिसके तहत सभी हितधारकों के साथ मिलकर वर्तमान कानूनी ढांचे के तहत चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। सुबोध\०६\०५\२०२५