खूंटी(ईएमएस)।खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के पतराडीह गांव में डायन के नाम पर एक महिला की निंद्रावस्था में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना छह मई की रात की है जब गांव की चालीस वर्षीय बुधनी हुन्नी पूर्ति की अंधविश्वास के कारण निंद्रावस्था में टांगी और कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में प्रेस वार्ता आयोजित कर खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि मुख्य आरोपी एतवा उर्फ लोर सिंह, जो पतराडीह गांव का ही निवासी है, को संदेह था कि उसकी पड़ोसन बुधनी डायन है और उसकी बेटी पर काला जादू कर रही है। उसकी आठ-नौ महीने की बच्ची बार-बार बीमार पड़ती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी अंधविश्वास में उसने अपने तीन साथियों को अलग-अलग गांवों बुलाकर बुधनी की हत्या की साजिश रची और छह मई की रात को, जब बुधनी सो रही थी, उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पतराडीह गांव का 22वर्षीय एतवा उर्फ लोर सिंह, 25 वर्षीय बुरूमा गांव का एरनियुस ओडेया उर्फ ततउ, 20वर्षीय केवड़ा गांव का गनसा हस्सा पुर्ति उर्फ रोगा और अड़की के लोंगा गांव का 22वर्षीय प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक टांगी, तीन कुल्हाड़ी और चार मोबाइल भी बरामद कर लिया है।एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सब-इंस्पेक्टर विमल, कंचन कुमार कुशवाहा और मुरहू सशस्त्र बल को शामिल किया गया था। कर्मवीर सिंह/09मई/25