व्यापार
10-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट का होंडा कार इंडिया ने नया अपेक्स समर एडिशन लॉन्च किया है। इसकी मैनुअल वर्जन की कीमत 12.39 लाख रुपये और सीवीटी वर्जन की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एडिशन वी वेरिएंट पर आधारित है लेकिन इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स कम कीमत में दिए गए हैं। बाहरी रूप से अपेक्स समर एडिशन में पियानो ब्लैक और क्रोम एक्सेंट्स के साथ खास अपेक्स बैजिंग दी गई है, जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाती है। हालांकि डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। कार के इंटीरियर को ड्यूल-टोन थीम में पेश किया गया है, जिसमें लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, नए डोर ट्रिम्स, सीट कुशन और एंबियंट लाइटिंग जैसे अपग्रेड शामिल हैं। इस स्पेशल एडिशन में 9-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जो स्टैंडर्ड वी ट्रिम के 8-इंच यूनिट की तुलना में एक बड़ा सुधार है। मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119बीएचपी की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी दोनों शामिल हैं। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसकी बुकिंग भारत भर की होंडा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025