-सीजफायर को लेकर शशि थरुर ने शायराना अंदाज में पाक पर बोला हमला नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया गया, लेकिन इसके करीब 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत में कई जगहों पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान की इस हरकत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सायराना अंदाज में सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया। थरूर ने एक्स पर लिखा- उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं? इससे पहले सीजफायर समझौते पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है। शांति सबसे ज्यादा जरूरी है। भारत कभी भी एक लंबे युद्ध के पक्ष में नहीं था, लेकिन भारत आतंकवादियों को एक कड़ा सबक सिखाना चाहता था और भारत ने सभी आतंकवादियों को सबक सीखा दिया है। शनिवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर रोक लगाने के समझौते पर ट्वीट किया। ट्रंप के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय से भी बयान आया कि पाकिस्तान के कहने पर भारत संघर्ष आगे न बढ़ाने के समझौते पर राजी हो गया है। इसके बाद लगने लगा कि पाकिस्तान हमले बंद कर देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान ने चंद घंटे में ही समझौते को तोड़ दिया और भारत पर ड्रोन से अटैक करने लगा, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और ड्रोन को मार गिराया। बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया, लेकिन भारत ने उसके मनसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। संघर्ष बढ़ता देख अमेरिका ने दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश की, जिसके बाद शनिवार को सीजफायर समझौता किया गया, जिसका पाकिस्तान ने उल्लंघन किया। सिराज/ईएमएस 11मई25 ---------------------------