बुमराह को इसलिए नहीं मिलेगा अवसर मुम्बई (ईएमएस)। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी मिल सकती है। वहीं तेज गेंदबाज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाये जाने की संभावनाएं इसलिए नहीं हैं क्योंकि वह बार बार फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहते हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीसी ऐसे व्यक्ति को कप्तान बनाना चाहता है जो लगातार खेल सके। इसके अलावा कप्तानी के लिए शुभमन इसलिए भी पहली पंसद माने जा रहे हैं क्योंकि वह युवा है और बीसीसीआई भविष्य को देखते हुए ही उन्हें ये जिम्मेदारी दे सकता है। वहीं ऋषभ विदेशी हालातों में भारतीय टीम के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और इसलिए उपकप्तानी का उनका दावा मजबूत है। इसका कारण ये है कि बुमराह इतने अनुभवी हैं कि उन्हें उप-कप्तान की भूमिका देना ठीक नहीं रहेगा। ऋषभ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक के औसत से इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इन देशों में सात बार 90 से 99 रन बनाये हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जतायी है हालांकि कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि कठिन हालातों में उनके जैसे अनुभव खिलाड़ी का होना लाभ दायक रहेगा। ये भी कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को कप्तान बनाने के बारे में सोचा था। जिससे शुभमन को कप्तानी की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता। बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण शुभमन अगले कप्तान के तौर पर सभी की पहली पसंद हैं। वहीं केएल राहुल की अम्र 33 से अधिक हो गयी है, ऐसे में वह कप्तानी और उपकप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा उनका एक दशक के टेस्ट कैरियर के बाद भी औसत 35 से कम का रहा है। प्रभावशाली नहीं है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के तीसरे हफ्ते के अंत में की जाएगी! गिरजा/ईएमएस 11 मई 2025