श्रीलंका को फाइनल में 97 रनों से हराया कोलंबो (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रिकार्ड शतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 97 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने सात विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम केवल 245 रनों पर ही आउट हो गयी। इस मैच में मंधाना ने 101 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाकर 116 रन की शानदार पारी खेली। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु के खिलाफ लगातार चार चौके लगाकर एकदिवसीय करियर का 11वां शतक पूरा किया. इस मैच में मंधाना ने एक साथ कई रिकार्ड अपने नाम किये। इसमें अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकार्ड है। वहीं एकदिवसीय में वह सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने वाली बल्लेबाज भी बनी हैं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 30 के साथ मंधाना ने 89 गेंद में 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद तेजी से रन बनाये। उन्होंने शानदार स्वीप शॉट लगाकर अपना अर्धशतक लगाया। मंधाना ने हरलीन देओल 47 रन के साथ साथ दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 120 रन बनाये। गिरजा/ईएमएस 11 मई 2025