अंतर्राष्ट्रीय
11-May-2025
...


वेटिकन,(ईएमएस)। वेटिकन सिटी के नए निर्वाचित पोप लियो-14 ने अपने पहले रविवार के संदेश में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत करते हुए कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह दुनियां को शांति का चमत्कार प्रदान करें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेटिकन के नए पोप लियो-14 ने भारत और पाकिस्तान के बीज हुए सीजफायर पर कहा कि उन्हें इस बारे में सुनकर खुशी हुई और उम्मीद है कि बातचीत से परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच एक स्थायी समझौता हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दुनिया को ‘शांति का चमत्कार’ प्रदान करें। पोप लियो-14 ने कहा, मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। मुझे उम्मीद है कि यह कदम आगे चलकर दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच स्थायी समझौते का मार्ग प्रशस्त करेगा। पोप लियो-14 ने विशेष रूप से बातचीत और कूटनीति के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी देशों से आग्रह किया कि वे संवाद के रास्ते पर चलकर संघर्षों का समाधान निकालें और मानवता को विनाश से बचाएं। उन्होंने रविवार को अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का गर्मजोशी से स्वागत किया है। पोप ने इस घटनाक्रम को शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे तनाव के बाद शनिवार को युद्धविराम की घोषणा हुई। दुनियाभर से विभिन्न देशों, संगठनों और धार्मिक नेताओं की ओर से इस पहल का स्वागत किया जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 11मई25