जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल थाना अतंर्गत न्यू कंचनपुर अधारताल में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की मौत हो गई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू कंचनपुर अधारताल निवासी 34 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा को अज्ञात कारणों से गत दोपहर भाई नरेंद्र कुशवाहा द्वारा मेडीकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने चैक कर धर्मेंद्र कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 13 मई 2025/ 05.50