13-May-2025
...


जैनत्व बाल संस्कार शिक्षण शिविर का समापन जबलपुर, (ईएमएस)। श्री 108 आचार्य कुन्दकुन्द दिगम्बर जैन वीतराग विज्ञान मण्डल, जबलपुर के तत्वावधान में तथा जैन युवा फेडरेशन, जबलपुर के निर्देशन में आयोजित 15वां जैनत्व बाल संस्कार आवासीय शिक्षण शिविर आज ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह शिविर 6 मई से 13 मई, 2025 तक चला और यह न केवल ज्ञान व भक्ति का संगम रहा, बल्कि भावी पीढ़ी को जैन धर्म के मूल्यों और नैतिक संस्कारों से जोड़ने का एक अद्वितीय प्रयास सिद्ध हुआ। शिविर के प्रतिदिन का आरंभ प्रातः 5:30 बजे योगा सत्र से हुआ, जिससे बच्चों ने अपने दिन की शुरुआत ऊर्जा और अनुशासन के साथ की। इसके पश्चात 7:15 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं पूजन आयोजित किया गया। अल्पाहार के उपरांत समापन सभा का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण नृत्य से हुआ, जिसने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात अतिथियों का पारंपरिक तिलक द्वारा स्वागत किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलगुरु, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय राजेश वर्मा ने शिविर की सराहना करते हुए वर्तमान समय में नैतिक शिक्षा और धार्मिक संस्कारों की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में शिविर के दौरान विशेष उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभा में पंडित राजेन्द्र कुमार जैन एवं अध्यक्ष अशोक जैन ने भी अपने सारगर्भित विचारों से बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। शिविर के सफल संचालन में वीतराग विज्ञान मंडल के समस्त ट्रस्ट सदस्यगण –सतीश जैन, विमल जैन, डॉ. एस.सी. जैन, सुशील जैन तथा जैन युवा फेडरेशन से अध्यक्ष संजय जैन एवं सदस्यगण – अनुभव जैन, अभिषेक जैन, निशांत जैन, कर्णिक जैन, श्रेय जैन, नितिन जैन, शरद जैन, आतम जैन, पवन जैन, प्रशांत जैन, अंकित जैन की आदि उपस्थित रहे| सुनील साहू / मोनिका / 13 मई 2025/ 06.28