मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 मई से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फिर शुरु करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में टीमों ने इसमें खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों से लौटने के लिए कहा है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं क्योंकि आईपीएल कार्यक्रम में आये बदलाव से उनके अन्य कार्यक्रम टकरा रहे हैं। संशोधित कार्यक्रम से अब आईपीएल तीन जून को खत्म होगा, जिससे ये अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से टकरा रहा है। जिससे विदेशी खिलाड़ी संशय में पड़ गये हैं। मई के अंत में एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर सक्रिय होगा और टीमें तैयारियों में लग जाएंगी। 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा, जिससे आईपीएल 2025 पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी), शमर जोसेफ (लखनऊ सुपर जायंट्स) और शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटन्स) के लिए आईपीएल खेलना कठिन होगा। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को इसमें खेलना कठिन होगा। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025