अंतर्राष्ट्रीय
13-May-2025


ट्रंप को सऊदी की पारंपरिक कॉफी पिलाई गई रियाद (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मिडिल ईस्ट दौरे के पहले दिन सऊदी अरब पहुंचे हैं। इस दौरान सऊदी की वायुसेना ने उन्हें एयर स्पेस में सुरक्षा मुहैया कराई। खुद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति को सऊदी की पारंपरिक कॉफी पिलाई गई। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली औपचारिक विदेश यात्रा है। इससे पहले वे पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन पहुंचे थे। ट्रंप 14 मई को खाड़ी नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद फिर कतर जाएंगे। 15 मई को ट्रंप अपने दौरे के आखिरी दिन यूएई पहुंचने वाले है। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा-मैक्सिको या फिर यूरोपीय देश की यात्रा करने की परंपरा है। लेकिन ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले सऊदी अरब पहुंच कर इस परंपरा को तोड़ा था। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप ने सबसे पहले एमबीएस को फोन किया था। दोनों नेताओं ने मिडिल ईस्ट में स्थिरता लाने, क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद से निपटने की कोशिशों पर चर्चा की थी। इसके बाद सऊदी सरकार ने कहा था कि उनका देश अगले चार सालों के भीतर अमेरिका में 600 अरब डॉलर (50 लाख करोड़ रुपए) के निवेश के लिए तैयार है। हालांकि, ट्रम्प ने कहा था कि वे इस बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर होते देखना चाहते, इसमें ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी मिलिट्री इक्विपमेंट की खरीद भी शामिल है। सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड और पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) में 925 अरब डॉलर की भारी भरकम रकम है। सऊदी ने इसके जरिए पहले ही अमेरिका में कई निवेश कर रखे हैं। वहीं, यूएई ने भी अगले 10 साल में अमेरिका के एआई, सेमीकंडक्टर, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर में 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। आशीष दुबे / 13 मई 2025