अंतर्राष्ट्रीय
13-May-2025


कोलंबिया (ईएमएस)। जनरल नेचर में एक एक स्टडी प्रकाशित की गई है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डस्टिन रूबेन स्ट्रीन के रिसर्च पेपर में बताया गया है। पक्षियों के बीच में भी एक दूसरे की सहायता की जाती है।मानवों के समान, व्यवहार करने की प्रवृत्ति पक्षियों में भी पाई गई है। पक्षी भी बच्चों की देखभाल के लिए एक दूसरों की मदद करते हैं। समूह में रहने वाले अपने रिश्तेदार पक्षियों की मदद करते हैं। अलग समूह के पक्षियों को खाना भी खिलते हैं। पक्षियों को शिकारियों की पहचान भी होती है। कौन सा पक्षी कौन से समूह का है। इसकी भी वह पहचान करते हैं। पक्षियों की सामाजिक व्यवस्था मानव की तरह ही है। शोधकर्ताओं का कहना है,20 साल तक लगातार पक्षियों पर रिसर्च करने के बाद यह शोध पत्र तैयार किया गया है। एसजे/ईएमएस/13/05/2025