भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित तरावली जोड़ पर पति के साथ जा रही पत्नि के गले से रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट लिया। पुलिस के अनुसार बैरसिया में रहने वाले पुरुषोत्तम साहू निजी काम करते हैं। रविवार रात वह एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी पत्नी उर्मिला साहू (45) के साथ मधुबन मैरिज गार्डन गए थे। रात करीब 12.15 बजे दंपति मैरिज गार्डन से अपने घर आने के लिए रवाना हुए। रास्ते में तरावली रोड पर मंडी के पीछे वाले गेट के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक बदमाश ने उर्मिला साहू के गले में पहना मंगलसूत्र झपट लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि पुरुषोत्तम साहू ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया। लेकिन लुटेरे से तेजी से गाड़ी चलाते हुए चंपत हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जुनेद / 13 मई