13-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) जनसुनवाई में उपस्थित रहने के कलेक्टर के सख्त निर्देश के बावजूद जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुषमा वैश्य को कलेक्टर आशीष सिंह ने 22 अप्रैल को सस्पेंड कर दिया था। इस आदेश के विरुद्ध उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनकी ओर से तर्क में कहा गया है कि जनसुनवाई वाले दिन वे एक केस को लेकर ओआईसी के रूप में हाईकोर्ट में उपस्थित थीं, जिसकी वजह से जनसुनवाई में नहीं जा सकीं। मामले में अगली सुनवाई कोर्ट ने आज 14 मई नियत की है जिसमें दोनों पक्ष अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 13 मई 2025