- कालीन में पैर फंसा, लगी गंभीर चोट - मची अफरातफरी और लगी कार्यकर्ताओं की भीड़ - स्थिर है सांसद की हालत भागलपुर (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेडीयू सांसद अजय मंडल अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर के इनडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान सांसद अजय मंडल मुख्यमंत्री के साथ चलते हुए अचानक गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनडोर स्टेडियम में बिछाई गई कालीन में सांसद का पैर फंस गया, जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े। इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभाला और पास के सोफे पर बिठाया। घटना के तुरंत बाद सांसद अजय मंडल को एंबुलेंस के जरिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी कमर और पैर का एक्स-रे किया। एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनकी कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। सांसद अजय मंडल के अचानक गिरने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और सांसद का हालचाल जानने लगे। इस बीच, जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा जारी रहा, जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हालांकि, सांसद की गिरने की घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सांसद अजय मंडल की हालत फिलहाल स्थिर है। डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इलाज जारी है।