13-May-2025
...


खरगोन (ईएमएस) । सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोकुलदास पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। विद्यालय के कक्षा 10वीं की छात्रा रिया चौधरी ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 97 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 90 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 50 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 72 बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक, 90 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवांन्वित किया है। जबकि कक्षा 12 वीं के साइंस स्ट्रीम में 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से सभी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। केशव मालवीया ने विद्यालय में प्रथम स्थान के साथ 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए, हर्षिता मालवीया ने 85.2 प्रतिशत, नितिश जोशी 82 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में भूमिका अग्रवाल ने 91 प्रतिशत के साथ प्रथम, अंश दांगी ने 86.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं आकांक्षी गुप्ता ने 86.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईएमएस / 13 मई 2025