13-May-2025
...


खरगोन (ईएमएस) । शहरी क्षेत्र में नपा द्वारा वार्ड में स्वीकृति के बाद भी विकास कार्यो में टेंडर जारी करने में रुचि नही दिखाने की शिकायत जनसुनवाई पहुंची है। वार्ड 12 के पार्षद रियाजुद्दीन शेख ने कलेक्टर को कि लिखित शिकायत में बताया कि विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद भी नगरपालिका द्वारा कार्यों के टेण्डर नहीं लगाएं जा रहे हैं। इसके कारण उनके वार्ड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वार्ड नंबर 30 संजय नगर के मोहम्मद शेख शिकायत लेकर आये थे कि उनके राशन कार्ड में कुल 07 सदस्य है। जिनका नाम खाद्यान्न पर्ची में जुड़ा हुआ है, लेकिन उन्हें केवल 01 व्यक्ति का अनाज मिल रहा है और शेष 06 सदस्यों का अनाज नहीं मिल रहा है। ग्राम मोमदिया की चंपा बाई शिकायत लेकर आयी थी कि ग्राम मोमदिया में उसके पति कांशीराम के नाम से कृषि भूमि है। लेकिन इस भूमि पर उसके जेठ भावसिंग व शोभाराम ने अवैध कब्जा कर लिया है और उसे खेती नहीं करने दे रहे हैं। बड़वाह तहसील के ग्राम सुरपाला निवासी धर्मेन्द्र वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका नाम आने के बाद भी खाते में किस्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। ग्राम धुलकोट का भगवान अटादे खाद्यान्न पर्ची नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था। ग्राम जलज्योति का नवलसिंह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। ईएमएस / 13 मई 2025