शिवपुरी के बरतूला गांव से पकड़ा; कहा था-मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे अशोकनगर (ईएमएस)। चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई यादव समाज पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में की गई। एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि चौहान के खिलाफ एक दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। सुबह से ही उनके घर के बाहर पुलिस तैनात थी। इस दौरान वह घर से मौका पाकर बाहर निकल गए। पुलिस ने पीछा किया और शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से उन्हें पकड़ लिया। बता दें कि रविवार रात को पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा कि मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा। सोमवार को इसे लेकर यादव समाज के करीब 35 लोग थाने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेता चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व विधायक का बयान यादव समाज के साथ-साथ लोधी और ठाकुर समाज के बीच भी तनाव पैदा कर सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि, विवाद बढऩे के बाद पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोडक़र माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि ये शब्द मेरे नहीं थे। बातचीत के दौरान गलती से कह दिया। ईएमएस/विनोद उपाध्याय/ 13 मई 2025