अंतर्राष्ट्रीय
बीजिंग (ईएमएस)। चीन ने बोइंग विमानों की डिलीवरी पर लगा बैन हटा दिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने डोमेस्टिक कैरियर्स को सूचित किया कि वे अब अमेरिका निर्मित विमानों की डिलीवरी फिर से शुरू कर सकते हैं। अमेरिका-चीन की टैरिफ डील के बाद बैन हटाने का यह फैसला लिया गया। एक महीने पहले चीन ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश दिए थे। चीनी सरकार ने यह आदेश अमेरिका के 145 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में दिया था। अमेरिका में बनने वाले विमान के पाट्र्स की खरीद रोकने का आदेश भी दिया था। ईएमएस/विनोद उपाध्याय/ 13 मई 2025