हाथरस (ईएमएस)। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाड़पुर में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।बताया जाता है सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जनसोई निवासी करीब 58 वर्षीय अनार सिंह पिछले करीब 40 साल से अपनी ससुराल जलालपुर में रहकर खेती-बाड़ी कर रहे थे।बीती रात खेती करते समय उन्हें अचानक बुखार और दर्द की शिकायत हुई तो वह इलाज के लिए पास के गांव लाड़पुर में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास गए। बताया जाता है डॉक्टर ने उन्हें कुछ टैबलेट दी और इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और वहीं उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से अनार सिंह की मौत हुई है। मृतक किसान ने अपने पीछे 6 बच्चों सहित पूरे परिवार को छोड़ गये हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। ईएमएस / 13 मई 2025