बोकारो(ईएमएस)।बोकारो जिले में एक 80 साल के बुजुर्ग मकान मालिक को उसकी ही महिला किराएदार ने कथित तौर पर मसाला पीसने वाले पत्थर से हमला कर के हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मकान मालिक ने महिला किराएदार के साथ छेड़छाड़ की। इससे नाराज महिला ने पीसने वाले पत्थर से मकान मालिक के सिर पर वार किया। इससे मकान मालिक की मौत हो गई।यह घटना 11 मई को बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी में हुई। मकान मालिक कालिका राय ने किराएदार रूना देवी को मछली खिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गारी ने संवाददाताओं को बताया कि मकान मालिक कालिका राय ने महिला से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी तो पीड़िता ने उसके सिर पर पीसने वाले पत्थर से वार किया।इस हमले में मकान मालिक कालिका राय की मौत हो गई। एसपी ने कहा कि 11 मई को जब इस हत्याकांड के बारे में जानकारी मिली, तो तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच में पता चला कि कालिका राय किराए का भुगतान नहीं करने के कारण रूना देवी को परेशान कर रहा था। कर्मवीर सिंह/13मई/25