देहरादून (ईएमएस)। सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां सेविका कर्मचारी यूनियन द्वारा मांगों को लेकर सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया तथा 20 मई 2025 देशव्यापी हड़ताल में भागीदारी करने का संकल्प लिया। कहा सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविकाएं बड़ी संख्या में गांधी पार्क से सचिवालय कूच करेंगी। यहां आज सीटू कार्यालय राजपुर रोड पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व सेविकाएं एकत्रित हुई व सभा की इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि आंगनवाड़ी की समस्याओं को लेकर पिछले वर्ष मार्च माह में एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया था कि वे उनकी मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे किंतु एक वर्ष से भी अधिक हो गया है कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार इनकी मांगों को लेकर कितनी असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी हड़ताल में शामिल होंगी। इस अवसर पर यूनियन की महामंत्री सुनीता रावत ने कहा कि आंगनवाडी को तीन-तीन माह से मानदेय जारी नहीं किया गया है जिसे अविलंब जारी किया जाए। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री चित्रा ने कहा कि देश की मोदी सरकार व उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के बजट में कटौती की गई है जिससे आंगनवाड़ियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस अवसर पर रजनी गुलेरिया ने कहा कि वह 20 मई 2025 की देशव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करेंगे और गांधी पार्क से सचिवालय पर कूच करेंगी। इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिताओं को लागू करने की कोशिश कर रही है जिसका पुर जोर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू के जिला कमेटी सदस्य अभिषेक भंडारी ने भी संबोधित किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/13 मई 2025