13-May-2025
...


वाह्य नदी को बारहमासी नदी में बदलने के लिए पदयात्रा शुरू - विधायक श्री खत्री भोपाल (ईएमएस)। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को वाह्य नदी के उद्गम स्थल का भूमि पूजन किया एवं वाह्य नदी को बारहमासी नदी में बदलने के लिए पदयात्रा शुरू की। विधायक श्री खत्री ने वाह्य नदी के तट पर पदयात्रा शुरू कर, वाह्य नदी उद्गम स्थल ग्राम पीपलखेडा, कलारा, करोंदिया, मनीखेडी (गुनगा), गुनगा, उनीदा, कुटकीपुरा, ग्राम रोंडिया-जाफराबाद रोंडिया, जाफराबाद गंगापिपलिया, इजगिरि, जूनापानी, दिल्लोद, ग्राम धमर्रा धमर्रा, महोली, उंदरई, हर्राखेडा, ग्राम हिरनखेडी, कचनारिया, तरावलीकला, रमपुरा बालाचोन, सोनकच्छ (टांडा) एवं ग्राम नलखेडा, खुकरिया, चपडिया, खजुरिया रामदास पर यात्रा का समापन हुआ।