इन्दौर (ईएमएस)। वन अधिकार अधिनिमय 2006 अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकारों सामुदायिक वन संसाधन के संरक्षण एवं प्रबंधन के अधिकारों का मान्य दिये जाने विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 15 मई को अशासकीय सदस्यों एवं 16 मई को शासकीय सदस्यों के संबंध में कार्यशाला ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर फीनिक्स हॉल में आयोजित की जायेगी। संभागागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य वास्ते ने बताया है कि यह कार्यशाला 15 मई को सुबह 10 बजे से अशासकीय सदस्यों वन अधिकारी समिति के अशासकीय तथा 16 मई को सुबह 10 बजे शासकीय सदस्यों हेतु आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के कलेक्टर्स, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जनतातीय कार्य उपस्थित रहेंगे। उमेश/पीएम/13 मई 2025