13-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज की सखियों ने अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम में मंगलवार को बायबास स्थित होटल यूरेशिया पर पर इन्दौर ब्यूटी एसो. की अध्यक्ष एवं वामा ब्यूटी स्टूडियो तथा एकेडमी की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पुराणिक एवं प्रसिद्ध कास्मेटोलाजिस्ट डॉ. पायल राठी के आतिथ्य में 150 से अधिक सखियों ने ‘मां’ पर केन्द्रित एक भावपूर्ण आयोजन में मां की महिमा और महत्ता को अपने शब्दों, रचनाओं, चित्रों और भावों से रेखांकित करते हुए अनेक पुरस्कार भी जीते और ‘मां’ पर आधारित तम्बोला भी खेला। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट रील के लिए शीतल अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल एवं वंदना बत्रा तथा बेस्ट ड्रेस के लिए सलोनी शर्मा, करिश्मा जाधव एवं दीपा सोमैया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किया गया। बेस्ट मदर्स डे फोटोफ्रेम के लिए श्वेता मोदी, राखी अग्रवाल, शमा पांडे एवं सलोनी शर्मा तथा मेडम ऑफ मिंगल मोशन के लिए श्वेता बंसल, दीवा ऑफ द डिवाईन के लिए शिवांगी और मिस यूरेशिया के लिए परी नागर का चयन किया गया। सखियों को पुरस्कार आरजे विनी, तोहफा एवं अन्य संस्थानों के सौजन्य से दिए गए। समाजसेवा में उपलब्धियों के लिए दीपिका गोयल का सम्मान भी किया गया। दूसरे चरण में प्रकोष्ठ से जुड़ी सखियों से ‘मां’ लिखी गई उनकी भावनाएं विभिन्न स्वरूपों में जैसे कविता, शेरो-शायरी, चित्र रेखांकन और अन्य माध्यमों से पहले ही आमंत्रित कर ली गई थी। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इन सभी सखियों ने अपने भावों को शिद्दत से व्यक्त किया और बताया कि दुनिया में सबसे छोटा शब्द ‘मां’ होते हुए भी इसी शब्द में पूरी सृष्टि समाहित है। ‘मां’ के बिना हमारा तो क्या, भगवान का भी अस्तितत्व नहीं हो सकता। ‘मां’ की महिमा के लिए दुनिया की सारी कलमें बौनी साबित हो जाएंगी, तब भी ‘मां’ को शब्दो में व्यक्त करना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा। इस अवसर पर निकिता बंसल, गरिमा गुप्ता, राखी मित्तल एवं प्रियंका ने भी ‘मां’ के लिए अपनी-अपनी भावपूर्ण व्याख्याएं प्रस्तुत की। समापन अवसर पर संखियों ने ‘देसी टू डिस्को’ कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। त्वचा विशेषज्ञ डॉ. पायल राठी ने अपनी त्वचा को मौसम के अनुरूप सुरक्षित और सुंदर बनाए रखने के लिए अनेक सरल और महत्वपूर्ण टिप्स दिए। ‘मां’ पर आधारित तम्बोला भी खेला गया। सखियों ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित इंडो वैस्टर्न वन पीस के ड्रेस कोड का पालन करते हुए इस अनूठे आयोजन को पूरे उत्साह के साथ संजोया। उमेश/पीएम/13 मई 2025 संलग्न चित्र - इन्दौर। महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज के ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देते प्रकोष्ठ की सखियां।