13-May-2025
...


:: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण परिवारों की राष्ट्रीय स्तर पर होगी जनगणना ; 5 साल में 1 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे :: :: 450 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर में हुई बैठक में हुए शामिल :: :: महासभा में पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या पर मौन रख श्रद्धांजलि दी :: :: समाज का हर सदस्य आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए कार्ययोजना बनाना आवश्यक : ओमप्रकाश जोशी इन्दौर/पुष्कर (ईएमएस)। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा ने अगले 5 वर्ष में 1 लाख नए सदस्य बनाने का संकल्प लेते हुए निर्णय लिया कि समाज के हर सदस्य को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। बैठक में महासभा का भवन बनाने के लिए अखिल भारतीय युवक संघ को अधिकृत करते हुए जनगणना का काम भी सौंपा गया है। बैठक में समाजोत्थान के अनेक प्रस्तावों पर एक राय से सहमति बनी और इनके क्रियान्वयन के लिए एक कोर ग्रुप के गठन का निर्णय लिया गया। राजस्थान के पुष्कर में सम्पन्न सत्र 2025-29 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने की। बैठक में इन्दौर से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि नगरसभा अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास के नेतृत्व में शामिल हुए। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए उपप्रधानमंत्री मधुसूदन जोशी ने बताया कि समाज का हर एक सदस्य आर्थिक रूप से समृद्ध हो इस बाबत कार्ययोजना बनाना आवश्यक है। महासभा के उद्देश्यों व रीति नीति व प्रस्तावित बिन्दुओं पर बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा कर सर्वानुमति से लिए गए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान के आर्थिक युग में महासभा की आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाने बाबत युवक संघ द्वारा लिए गए प्रस्ताव पर सहमति जताई तथा कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्षों में महासभा द्वारा एक लाख नये सदस्य जोड़े जाएंगे। ये सभी सदस्य गोल्ड मेम्बर कहलायेंगे। उन्होंने योजना के प्रस्तावित रूप पर चर्चा करते हुए कहा कि समस्त नये सदस्य एक रुपये प्रतिदिन की बचत कर आजीवन सदस्य रहकर पांच लाख तक के दुर्घटना बीमा से लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही गोल्डन मेम्बर होने से समूचे भारत देश में समाज द्वारा निर्मित भवनों के उपयोग पर 25 प्रतिशत छूट का लाभ भी उन्हें मिलेगा। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जोशी ने महासभा के मुख्यालय की महति आवश्यकता बताते हुए कहा कि केन्द्रीय कार्यालय भवन दिल्ली या जयपुर में प्रस्तावित होने से उसके निर्माण में अनुमानित बीस करोड़ की राशि खर्च होने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महासभा अध्यक्ष जोशी ने बताया कि बैठक में युवक संघ द्वारा समाज की जनगणना कराने के प्रस्ताव का महासभा द्वारा चर्चा कर अनुमोदन किया गया। जनगणना कार्य की जिम्मेदारी युवक संघ को प्रदान करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महिला महासभा की बैठक की अध्यक्षता कर रही राष्ट्रीय अध्यक्ष माया त्रिवेदी ने महिला सशक्तिकरण तथा शिक्षा सेवा कार्यों के साथ ही युवा बेटियों व बहुओं को जिम्मेदारी देने पर विस्तार से कार्य योजना पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव लिए जाने पर महासभा द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया। इधर युवक संघ की हुई बैठक में राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अनिल जोशी ने संस्कारों का महत्व बताते हुए युवाओं से मर्यादाओ में रह कर महासभा के विधान के अनुसार कार्य करने व विधान के अनुसार लिए गये प्रस्तावों को जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वयन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने संगठन की एकता तथा अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि समाज के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य द्वारा अनुशासनहीनता किये जाने पर महासभा के विधान के अनुसार उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि महासभा द्वारा विगत वर्षों मे समूचे भारत देश के गौतमाश्रमों में लगभग 150 महर्षि गौतम की मूर्तियां स्थापित किये जाने की परम्परा को यथावत बनाए रखने बाबत बैठक में मूर्ति प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। इसके संयोजक रवि शंकर शर्मा (जयपुर) को प्रभार दिया गया, जिसके तहत समाज के सार्वजनिक भवनों में महर्षि गौतम की नि:शुल्क प्रतिमा प्रदान की जाएगी तथा प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का समस्त व्यय समाज द्वारा वहन करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन की महति आवश्यकता जताई। उपाध्याय ने विगत वर्षों में चित्तौडग़ढ़ में महासभा द्वारा 1331 कन्याओं का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराने की जानकारी देते हुए बताया कि 101 वर-वधू के जोड़ों का आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन चित्तौड़गढ़ महासभा द्वारा मण्डफिया स्थित सांवलिया जी में कराया जाना है। सम्मेलन में भोजन व्यवस्था स्वयं उपाध्याय परिवार व महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश भट्ट द्वारा किए जाने की भी घोषणा की। बैठक में प्रधानमंत्री प्रद्युम्न जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बैठक के प्रस्तावित बिन्दुओं की जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश भट्ट,, पूर्व प्रधानमंत्री जय किशन पंचारिया, पूर्व महासभा अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक सत्यप्रकाश जोशी, हरिद्वार गौतमाश्रम के पूर्व अध्यक्ष व युवा उद्योगपति अरूण कुमार जोशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश अरविंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव राजेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर व्यास, शिक्षाविद कुंजबिहारी गौतम, राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र गौतम, प्रान्तीय अध्यक्ष विशाल शर्मा, गुजरात प्रदेशाध्यक्ष अशोक श्रोत्रिय धनसुरा, मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, नरेश झांझड़ा आदि कई पदाधिकारियों व समाजजनों ने समाजोत्थान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री प्रद्युम्न जोशी ने बताया कि महासभा की आगामी बैठक फलोदी में आयोजित की जाएगी। बैठक के प्रारंभ पहलगाम में हुई हत्या पर सदन में दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही भारतीय सेना द्वारा संकट की घड़ी में साहसी मुकाबला करने पर प्रशस्ति पत्र भिजवाये जाने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय युवक संघ अध्यक्ष अनिल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित युवा महासभा तथा महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माया त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को महासभाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। उमेश/पीएम/13 मई 2025