13-May-2025


इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कार्यरत 317 लाइनमैनों को सेवा अवधि 35 वर्ष होने पर चतुर्थ समय उच्च वेतनमान मंजूर किया हैं। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के अनुमोदन उपरांत मंगलवार अपराह्न इसके आदेश जारी कर दिए। बिजली सेवा की रीढ़ कहे जाने वाले इन लाइन कर्मचारियों को नए वेतनमान से प्रतिमाह 3 हजार से चार हजार रूपए का आर्थिक लाभ होगा। पात्रतानुसार इन्हें पिछले एक से डेढ़ वर्ष का एरियर भी प्रदान किया जाएगा। उमेश/पीएम/13 मई 2025