राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने पाकिस्तान के अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाना) घोषित किया है। ये अफसर फिलहाल भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात हैं। भारत ने इन अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत की तरफ से कहा है कि अफसर की एक्टिविटीज देखते हुए उनका ऑफिशियल स्टेटस बरकरार नहीं रखा जा सकता। सुबोध\१३\०५\२०२५