13-May-2025


कोरबा (ईएमएस) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में गुरूवार 15 मई को प्रातः 9.30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैंप के माध्यम से एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नीरवैलूर कांचीपूरम तमिलनाडू द्वारा तकनीशियन पद व्यवसाय विद्युतकार/वायरमेंन, वेल्डर, प्लंबर, कारपेंटर, फिटर, मेशन/ड्राफ्टसमेन सिविल/सर्वेयर, मोल्डर/शीट मेटल वर्कर/फायर टेक्नॉलाजी एण्ड इडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के 30-30 पद की भर्ती की जायेगी। संबंधित व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं दो सेट फोटो कापी तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर कैंप का लाभ उठा सकते हैं। 13 मई / मित्तल