-मेरी मां स्मिता पाटिल और सौतेली मां के बीच अनबन थी, मुझे अफसोस तो है... नई दिल्ली,(ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने इसी साल 14 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी रचा ली। हैरानगी की बात यह है कि इस इंटीमेट वेडिंग में न ही उनके पिता राज बब्बर शामिल हुए और ना ही उनका परिवार। इसको लेकर अब प्रतीक ने कहा कि आखिर क्यों उन्होंने अपने पिता को शादी में नहीं बुलाया। प्रतीक बब्बर, राज बब्बर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास चले गए थे जिनसे उनके दो बच्चे आर्य और जूही हैं। प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर या उनके परिवार को नहीं बुलाया तो चारों तरफ उनके पिता के साथ रिश्ते और सौतेले भाई-बहन और मां के साथ बॉन्डिंग पर सवाल उठने लगे। फिल्म सिकंदर में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रतीक बब्बर ने एक साक्षात्कार में बताया कि उनकी मां स्मिता पाटिल और सौतेली मां नादिरा के बीच पहले अनबन थी। इसलिए वह नहीं चाहते थे कि वह अपने घर में उन्हें बुलाएं। प्रतीक ने कहा कि मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में कुछ कॉम्प्लीकेशंस थीं, अगर आप 38-40 साल पहले की बात करें तो प्रेस और इस तरह की कई बातें कही गई हैं। प्रतीक बब्बर ने कहा कि मुझे लगा कि जो भी उनके बीच हुआ, वो सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उन्हें और उनके परिवार को घर पर बुलाना अनैतिक था। यह बिल्कुल सही नहीं था। हमें जो करना चाहिए था, वह सब जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, सब कुछ गलत हो गया है और यह बहुत कॉम्प्लीकेटेड है लेकिन यह मेरे लिए नहीं है। मैं अभी भी वैसा ही हूं। प्रतीक बब्बर का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपनी मां के लिए किसी को नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था। यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था। मुझे अफसोस है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं रह सके, उस घर में नहीं रह सके जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि एक सिंगल मदर बनकर जिंदगी जी सकें। वह उस घर में मेरे साथ एक सिंगल मदर बनकर रहना चाहती थी। मुझे अफसोस है। प्रतीक ने इस डिसीजन को बेस्ट बताया है। सिराज/ईएमएस 14 मई 2025