करांची,(ईएमएस)। क्या पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया है। ये सवाल है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसका कारण पाकिस्तान में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार रिक्चर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मांपी गई। ये भूकंप दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर आया। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में ये लगातार पांचवा भूकंप का झटका है। कुछ लोग इन भूकंप के झटकों को पाकिस्तान के संभावित परमाणु परीक्षण से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अमेरिका और भारत ने ऐसी किसी भी गतिविधि की पुष्टि नहीं की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के निदेशक के अनुसार, भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत में एक प्रमुख फॉल्टलाइन के करीब था। भूकंप के परिणामस्वरूप, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया है। एनसीएस के निदेशक ओ पी मिश्रा ने बताया कि भूकंप पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीर जोंगल के पास दोपहर 1:26 बजे आया। भूकंप तीन दिनों के अंतराल में पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पड़ोसी देश में कुछ असामान्य गतिविधि हुई है, जो भारत के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगा हुआ है। नसीएस के निदेशक मिश्रा ने कहा कि भूकंप का केंद्र मेन सेंट्रल थ्रस्ट के करीब था, जो एक भूगर्भीय फॉल्टलाइन है जो भूकंपीय गतिविधि के लिए प्रवण है। पाकिस्तान में 10 मई को लगातार दो भूकंप आए - सुबह 4.7 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। आशीष/ईएमएस 14 मई 2025