छतरपुर,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के तीखे विरोध और इस्तीफे की मांग के बीच अब भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है। बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर कर्नल सोफिया के छतरपुर स्थित निवास पर पहुंचा और उन्हें देश की बेटी बताते हुए सम्मान प्रकट किया है। पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। यह पहल मंत्री विजय शाह के बयान के बाद बढ़ते राजनीतिक दबाव को कम करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। इससे पहले मंत्री विजय शाह ने अपने बयान पर माफी मांग ली और सफाई दी कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। लेकिन बीजेपी आलाकमान शाह के बयान से नाखुश बताया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सेना का अपमान बताया कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना और सेना का अपमान बताया। उन्होंने कहा, जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब बीजेपी का मंत्री ऐसी नफरत फैलाने वाली बात कहता है। प्रधानमंत्री सेना को सलाम करते हैं और उनके मंत्री उल्टे बयान दे रहे हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने मांग की है कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए और बीजेपी यह स्पष्ट करे कि यह बयान उनकी निजी सोच थी या पार्टी की लाइन। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी इस संबंध में कार्रवाई की अपील की है। यहां बताते चलें कि कर्नल सोफिया कुरैशी देश की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य दल का नेतृत्व किया है। उनके सम्मान को लेकर उठे इस विवाद ने ना सिर्फ राजनीतिक माहौल गर्म किया है, बल्कि सेना से जुड़े विषयों को लेकर सार्वजनिक संवेदनशीलता को भी उजागर किया है। हिदायत/ईएमएस 14मई25