पटना, (ईएमएस)। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी सेवाओं में तीन दिनों की अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां (1) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और (2) नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली के अपग्रेडेशन की योजना बनाई है। इस अपग्रेडेशन का कार्य गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों को छोड़कर बिहार के अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। इन शहरों को तकनीकी कारणों से इस चरण में शामिल नहीं किया गया है। इस संदर्भ में कंपनियों की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 13 मई से 15 मई तक यह अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्रीपेड मीटर की कुछ प्रमुख सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इन सेवाओं पर पड़ेगा असर? * दैनिक डिडक्शन, * बिजली विच्छेदन तथा * बैलेंस अपडेट। बताया गया है कि उपभोक्ता इस दौरान रिचार्ज कर सकेंगे, लेकिन रिचार्ज का बैलेंस मीटर पर अपग्रेडेशन के बाद ही अपडेट होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रक्रिया के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी, यानी उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई बाधित नहीं होगी। बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इस अस्थायी सेवा-प्रभाव की पूर्व सूचना एसएमएस के माध्यम से भेज दी है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और इस अवधि में जरूरी रिचार्ज पहले से कर लें। संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...