राज्य
14-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद दी है। साथ ही अरीब बुखारी ने पीएम मोदी से मिलकर उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई है। अरीब ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर तारीफ की और पीएम मोदी को इस साहसिक कदम के लिए धन्यवाद दिया। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पर्सनली फोटो खिंचवानी है और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर उन्हें मुबारकबाद देना है। अरीब ने कहा, मैं पीएम को धन्यावाद इसलिए भी कहना चाहता हूं क्योंकि उनके कारण अब मैं सेफ फील कर रहा हूं। उन्होंने केवल आतंकवादियों पर हमला किया न कि आम लोगों पर। आतंकवादी इंसान नहीं होते हैं। वे मुस्लिम नहीं थे, वे राक्षस थे इससे पहले अरीब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा था, “रिस्पेक्ट अंकल मोदी, आपने आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है और उसे जमीन पर उतारकर दिखाया है। आप मेरे हीरो हैं। मैं बहुत डरा और परेशान था, लेकिन अब मुझे शांति और सुकून महसूस हो रहा है। अब मैं फिर से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकता हूं। भारत सरकार और हमारे बहादुर जवानों का धन्यवाद। जय हिंद वीडियो में वह स्पष्ट रूप से भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर खुशी जाहिर करते हैं और उन जवानों के प्रति कृतज्ञता जताते हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। अरीब की बातों ने लोगों के दिलों को छू लिया है। बता दें कि अरीब बुखारी, दिल्ली जामा मस्जिद के मौजूदा शाही इमाम शाबान बुखारी के बेटे हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025