बीजापुर(ईएमएस)। कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है, जिसमें अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इन नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। ऑपरेशन में ढेर हुए नक्सलियों में से 21 की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि 6 नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सुरक्षा बलों के मुताबिक, ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों में विभिन्न बस्तर क्षेत्र के कई प्रमुख नक्सली शामिल हैं, जिनमें से कुछ के नाम और उनकी पहचान भी सामने आई है। इनमें सुकमा और बीजापुर जिले के नक्सली प्रमुख रूप से शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि ढेर हुए नक्सलियों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं डोडी सन्नी (37 वर्ष), निवासी टेकलगुड़ा, जिला सुकमा, PLGA बटालियन नंबर 1 की सदस्या, इनाम 8 लाख। बाड़से हुंगी (18 वर्ष), निवासी रेंगाईपारा, जिला बीजापुर, PLGA बटालियन नंबर 1 की सदस्या, इनाम 8 लाख। सोढ़ी हड़मे (28 वर्ष), निवासी मोयला, जिला सुकमा, PLGA बटालियन नंबर 1 की सदस्या, इनाम 8 लाख। माड़वी जोगा (22 वर्ष), निवासी पनवासी कोजेर, जिला बीजापुर, पार्टी सदस्य। भीमा माड़वी (23 वर्ष), निवासी निलावाया, जिला बीजापुर, एसीएम, दक्षिण बस्तर डिवीजन। सोमड़ी तामो (18 वर्ष), निवासी कोण्डापल्ली, जिला बीजापुर, पार्टी सदस्य। राधा ताती (25 वर्ष), निवासी पालनार, जिला बीजापुर, एसीएम। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CRPF के डीजी और छत्तीसगढ़ के DGP इस ऑपरेशन के बारे में बड़े खुलासे करने की योजना बना रहे हैं। आज शाम चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी मुद्दों पर अधिक जानकारी दी जाएगी। इस ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बलों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष को और मजबूती प्रदान करेगा। अब तक की कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौत हुई है, और सुरक्षा बलों का दावा है कि इस ऑपरेशन ने नक्सलियों की रीढ़ को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025