राज्य
14-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार की शाम एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की फुहारों से मौसम खुशनुमा बन गया। दिन की शुरुआत यानी सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शाम होते-होते इसमें गिरावट देखी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले 24 घंटे दिल्ली में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बुधवार को दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम करवट बदलता रहा है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में इन राज्यों में पारा और भी चढ़ने का अनुमान जताया है। पारा बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है। दिल्ली में अगले 7 दिनों तक मौसम के आंख मिचौली का खेल खेलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है। यानी वीकेंड पर दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा और कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, बारिश के बाद भी राजधानी के तापमान में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं इस दौरान तापमान दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा सकता है। रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिन के तापमान में भी मामूली बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने मानसून में अच्छी बारिश होने का अनुमान पहले ही जताया है। देशभर में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी।दिल्ली एनसीआर में 15 जून से 25 जून के बीच मानसून पहुंचने का अनुमान है, पिछले साल की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी। पिछले 4 साल के आंकड़े को देखे तो मानसून ने जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में दस्तक दी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025