नई दिल्ली (ईएमएस)। सरोजनी नगर के पास मुख्य सड़क पर चलती कार की खुली सनरूफ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक-युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। हालांकि, वीडियो कब बनाया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि चलती कार की सनरूफ खुली होने के साथ एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में हैं। इस दौरान कार बिना किसी रोक-टोक के चलती रहती है। सरोजनी नगर के आसपास काफी व्यस्त सड़क है और वहां अक्सर पुलिस भी तैनात रहती है। हालांकि इस दौरान किसी ने उन्हें नहीं रोका। उस कार के पीछे एक कार में सवार युवक ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025