अंतर्राष्ट्रीय
14-May-2025


ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद कट्टरपंथियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें बांग्लादेशी इस्लामी मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी खुलेआम भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी बयान देता दिख रहा हैं। फारूकी ने अपने भाषण में तालिबान की आत्मघाती हमलों की रणनीति की प्रशंसा कर कहा, अगर बांग्लादेशी सेना मुझे कोलकाता पर कब्जा करने का आदेश दे, तब मैं 70 फाइटर जेट नहीं, बल्कि आत्मघाती हमलावर भेजूंगा। मौलवी ने कहा कि अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों के खिलाफ तालिबान की शहादत की रणनीति सफल रही है। एक कुरान की आयत का हवाला देकर उन्होंने कहा, पहले मरो, फिर मारो। अपने भाषण में फारूकी ने हिन्दुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और नफरत भरी भाषा का प्रयोग कर कहा,मुझे पता है कि उनका पसंदीदा खाना क्या है गंदगी...। मुझे पता है कि वे कितने कमजोर हैं, खून देखकर कैसे डर जाते हैं। यह वीडियो 8 मार्च को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जो कि चैनल की औसत व्यूज से 130 गुना ज्यादा है। वीडियो को 600 गुना अधिक कमेंट्स भी मिले हैं। उसी यूट्यूब चैनल पर आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी को भी मंच दिया गया है। रहमानी को अगस्त 2024 में शेख हसीना के पद छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने जेल से रिहा किया था। आशीष दुबे / 14 मई 2025