राज्य
14-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नेशनल टेक्नोलॉजी डे 2025 के अवसर पर एक भव्य टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा तैयार 35 नवीन तकनीकी प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया गया, जिसने तकनीकी नवाचार की दिशा में विश्वविद्यालय की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाया। प्रो चांसलर डॉ. अजीत सिंह पटेल ने प्रदर्शनी स्थल का दौरा करते हुए छात्रों से सीधे संवाद किया और उनके कार्यों को व्यावसायिक उपयोग हेतु सुधारने के लिए सुझाव दिए। मुख्य अतिथि डॉ. आर. एस. सिकरवार (डायरेक्टर, वीएसआईटी भोपाल), ईशान पटेल, सुश्री एशा पटेल (कार्यकारी निदेशक) और डॉ. राजेश कुमार राय (डायरेक्टर जनरल) ने सभी तकनीकी प्रोजेक्ट्स को गहराई से देखा और छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें तकनीकी अनुसंधान में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में स्मार्ट एग्रीकल्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, होम ऑटोमेशन, वॉटर-एयर प्यूरिफायर, रोवर और ह्यूमैनिटी रोबोट जैसे प्रोजेक्ट जैसे विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और समस्या समाधान क्षमता को मंच देने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। धर्मेन्द्र, 14 मई, 2025