राज्य
14-May-2025
...


-हत्या का मामला दर्ज, दो आरोपी भाइयों सहित चार गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में नागपुर से शादी मे शामिल होने आई घायल महिला की चार दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर मुख्य आरोपी दो भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में 8 मई को आयोजित शादी समारोह में मोहल्ले के कुछ युवक बारात के दौरान सिगरेट पीते हुए जमकर हुड़दंग कर रहे थे। अन्य बारातियों ने उन्हें समझाइश देते हुए शांत रहने को कहा तब आरोपी युवक भड़क गये और नौबत बहसबाजी से मारपीट तक पहुंचने लगी। लेकिन उसी दिन बड़ो की समझाइश से विवाद को शांत कराते हुए दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया गया था। अगले दिन 9 मई की रात करीब 11 बजे रिसेप्शन के दौरान मोहल्ले में रहने वाले नागेंद्र विश्वकर्मा और उसका भाई धनराज विश्वकर्मा वहां पहुंचे। और बारात वाले दिन हुए विवाद को लेकर गाली-गलौज करन शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियो ने मेहमानों पर पत्थर फेंककर मारने शुरु कर दिये। जब हरिओम गिरी और उनके परिवार वालो ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तब उन्होंने लाठियों और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान हरिओम की सास रजनी गोस्वामी (50), जो नागपुर से अपने दामाद के भतीजे की शादी में शामिल होने आई आई थीं, वह बीच-बचाव के लिए आगे आईं। तब आरोपियों ने उन पर रॉड से घातक वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रजनी को फौरन ही इलाज के लिये एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार चार दिन चले इलाज के बाद तक उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने नागेंद्र और धनराज विश्वकर्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी नागेंद्र के माता-पिता और अन्य सहयोगियों को भी आरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जुनेद / 14 मई