राज्य
14-May-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। बुधवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में सीबीएससी द्वारा घोषित हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने सफल छात्रों का माल्यार्पण और मुंह मीठा कराकर उनका हौसला बढाया। कहा कि छात्रों ने सफलता के कीर्तिमान बनाकर एकेडमी और अपने परिजनों का मान सम्मान बढाया। इण्टर मीडिएट के सफल छात्रों के उज्जवल शैक्षणिक भविष्य की कामना किया गया।प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में इण्टर मीडिएट में अर्नव पाण्डेय 89.90 प्रतिशत, आर्यन 82.80, नेहा चौरसिया 79.60 प्रतिशत अंक अर्जित किया। हाई स्कूल में प्रथम कुमार पटवा 91.20 प्रतिशत, प्रकृति यादव 90.60, जेसिका पटवा 89.60, तनिष्का गुप्ता 89.40, नित्या जायसवाल 88.80, शौर्यमणि पाण्डेय 86.20, आयुष त्रिपाठी 86, आयशा इदरीसी 85.60, सूर्यांश मिश्र 85.40 और आस्था कश्यप ने 85.20 अंक अर्जित किये। सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने सफल छात्रों के सुखद जीवन की कामना किया। इस मौके पर अमित मिश्र, सौरभ पाण्डेय, शिवांश, मनीष मिश्र, गोपाल सिंह, जितेन्द्र यादव, हर्षित तिवारी, यश, कुशाग्र, संजय, रचित के साथ ही शिक्षक उपस्थित रहे। ईएमएस / 14 मई 2025