* मिल रही शिकायत पर पहुंचे अचानक * कई जनप्रतिनिधि के साथ मारा छापा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के आश्रित ग्राम झींका में रेत का अवैध खनन और भंडारण करने की शिकायत काफी समय से रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया को मिल रही थी। जांच में अवैध खनन और भंडारण करते कई लोग वाहन सहित मिले, जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई थी। शिकायत की सत्यता परखने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया सहित अन्य जनप्रतिधियों ने गांव का दौरा किया। जहां व्यापक पैमाने पर रेत की चोरी मिली। मौके पर कई वाहन भी रेत चोरी में लगे मिले। जिस पर श्री राठिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सख्त कार्यवाही करने कहा है। ग्राम पंचायत मोहरा के आश्रित ग्राम झींका में अवैध रूप से रेत खनन की जानकारी मिलने पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया स्वयं मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो भारी मात्रा में खनन और झींका ग्राम में ही भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण किया हुआ पाया गया। भारी वाहन चलने से रोड़ और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की गांव की सड़कों और पुल-पुलियों की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी। रेत खनन माफियाओं पर विधायक का यह सख्त रुख चर्चाओं में है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और अवैध खनन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने मांग की। इस अवसर पर उनके साथ सरपंच मीना नामदाऊ बिंझवार, पूर्व सरपंच कीर्तन बिंझवार, पूर्व जनपद सदस्य द्वारिका कौशिक, समाज प्रमुख चैतराम कंवर, उपसरपंच ललीता बाई कंवर, रघुनंदन कंवर, रामायण सिंह, गोवर्धन कंवर, घनश्याम कंवर, संजय बिंझवार, शिवभगस कंवर, दिलबन्धु, गोपाल कंवर, पूर्व सरपंच चंद्रिका कंवर, मानबाई कंवर, संतोष कंवर, पूर्व सरपंच सुधवार कंवर, रामू कंवर, पवन कंवर सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर अवैध खनन पर नाराजगी जताई और प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग करी। उल्लेखनीय हैं की मौके पर पहुंचकर विधायक श्री राठिया ने जब वहां के हालात देखे तो क्षेत्र में खनिज माफिया की काली करतूतें साफ उजागर हो गईं। ग्राम के भीतर ही भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडार किया गया था। रेत ढोने के लिए दिन-रात भारी वाहनों का बेरोकटोक आवागमन हो रहा था, जिससे सड़क और पुल-पुलियों की हालत जर्जर हो चुकी है। स्थिति का जायजा लेने के बाद विधायक श्री राठिया भड़क उठे। उन्होंने मौके पर ही संबंधित खनिज विभाग के अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन माफियाओं और उनके संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मौके पर ही तहसीलदार के माध्यम से एक हाइवा और एक चैन माउंट पोकलेन मशीन जप्त की गई है। 14 मई / मित्तल