राज्य
14-May-2025


मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने का मामला देहरादून (ईएमएस)। देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून कोतवाली पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर रही भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताकर उनका एवं देश की सेना का अपमान करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट एफआईआर देते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस अवसर पर कोतवाली देहरादून प्रभारी को दिये गये शिकायती पत्र में लालचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की नायिका और भारतीय सेना की जांवाज कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकवादियों की बहन बताकर न केवल उनकी वीरता व देशभक्ति का अपमान किया है अपितु पूरी भारतीय सेना व महिला शक्ति का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की नायिकाओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से भद्दी टिप्पणी की गई जिसकी सर्वत्र निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विजय शाह की बयानबाजी से भारतीय सेना और महिला शक्ति की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है तथा देशभक्त जनता तथा पूरी मात्र शक्ति आहत हैं। लालचन्द शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री विजय शाह द्वारा आपरेशन सिंदूर के जांबाजों के लिए ‘आतंकवादियों की बहन’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य, असंवैधानिक और देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां एक ओर देश के जांबाज देश के दुष्मनों से वीरता पूर्वक लड़ रहे हैं तथा देश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं, ऐसे समय में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सैनिकों के लिए अमर्यादित अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाना पूरी तरह से उनकी विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाता है जिसके लिए उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए तथा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किया जाना चाहिए। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 मई 2025