राज्य
14-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। मेयर सौरभ थपलियाल ने देर रात नगर निगम परिसर में पहंुचकर निरीक्षण किया और इससे वहां पर तैनात कर्मचारियों में हडकंप मच गया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि नगर निगम कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं एवं अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर इसी के साथ महापौर थपलियाल ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने इसके साथ ही उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम की सुरक्षा पुख्ता की जा रही है ओर इसके अतिरिक्त कारगी में महापौर की सख्ती के बाद कई माह से डम्प कूड़ा तेजी से हटना शुरू हो गया है। उन्होंने कम्पनियों को निरीक्षण कर दो दिन में मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन के आसपास डम्प कूड़ा हटवाने को कहा था। उन्होंने कहा कि अब यहां स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 मई 2025