राज्य
14-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। देश की बहादुर सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान के विरोध में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के बीच कनक चैक पहंुचे और वहां पर पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि एक बार फिर से भाजपा का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा के नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का घिनौना और निंदनीय अपमान करने की कड़ी निंदा की है। उन्हांेने कहा कि यह न केवल भारतीय सेना की गरिमा का अपमान है, बल्कि भारत की बेटियों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है। विजय शाह ने अपनी घटिया सोच और घटिया बयान से यह साबित कर दिया है कि भाजपा की मानसिकता हमेशा महिलाओं और उनके सम्मान के खिलाफ रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी न केवल देश की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व किया, बल्कि उन्होंने भारत की महिलाओं को सशक्तिकरण का प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। उनका अपमान सीधे तौर पर भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता और जातिवाद को उजागर करता है। इस अवसर पर अनेक कार्यककर्ता शामिल रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 मई 2025