राज्य
14-May-2025


* कक्षा 10 की अनुत्तीर्ण छात्रा को संपूर्ण जांच के बाद उत्तीर्ण घोषित किया गया, खंड निरीक्षक को नोटिस जारी अहमदाबाद (ईएमएस)| राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि प्रदेश के प्रत्येक छात्र को न्याय मिले। गुजरात में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। उस समय छोटा उदयपुर जिले की एक बेटी को छोटी सी गलती के कारण फेल घोषित कर दिया गया था। बेटी बहुत निराश थी और परिणाम को लेकर अनिश्चितता थी तथा उसका भविष्य संदेह में था। यह संवेदनशील मामला मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के संज्ञान में आया, जिन्होंने मानवीय दृष्टिकोण एवं समीक्षा के साथ शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया को उचित जांच कर पूरी पारदर्शिता के साथ बेटी को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। छोटा उदेपुर जिले के नसवाड़ी क्षेत्र की एक बेटी अंकिशा परमार को गलतफहमी के कारण अपनी सीट के बजाय दूसरे सीट नंबर से पूरी परीक्षा देनी पड़ी। जिसके कारण परिणाम घोषित होने पर उन्हें अनुपस्थित घोषित कर दिया गया। अपना फेलियर रिजल्ट देखकर अंकिशा बहुत दुखी हुई। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने उचित जांच के आदेश दिए। इस संबंध में आगे जांच करने पर पता चला कि इस छात्र ने सीट नंबर 73 की बजाय सीट नंबर 71 पर पूरी परीक्षा दी थी। सरकार ने निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाया और उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचित करने के बाद संबंधित बोर्ड ने सही निर्णय लेते हुए इस बालिका का सही परिणाम घोषित कर दिया तथा उसी आधार पर कक्षा 11 में प्रवेश के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं आसानी से पूरी कर ली गईं। छात्र के सभी कागजात जांचने के बाद पता चला कि यह छात्र 10वीं कक्षा पास कर चुका है। जिसके बाद छात्र को पास घोषित कर दिया गया और मंत्री द्वारा सही परिणाम दिया गया। यह घटना राज्य सरकार की छात्रों के प्रति सहानुभूति, शिक्षा के क्षेत्र में तटस्थता और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण का स्पष्ट प्रमाण है। इस निर्णय में सरकार की मानवीयता और एक छोटी सी गलती के कारण बेटी के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आम आदमी की चिंता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। इस घटना के संबंध में मंत्री के निर्देश पर डीईओ द्वारा संबंधित वार्ड निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। राज्य मंत्री ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अंकिशा और उनके परिवार ने दूरस्थ जिले की बेटी की शिक्षा की गंभीरता को समझने, शीघ्र न्याय दिलाने और उसकी आगे की शिक्षा बाधित न हो, इसकी व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। सतीश/14 मई