राज्य
14-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है, कि वह मानसिक रूप से बीमार था, इस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था। बताया गया है की जिस कमरे में मृतक ने फांसी लगाई उसी कमरे में उसकी मां भी सो रही थी। बाद में जब मां की नींद खुली तो बेटे का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। थाना पुलिस के अनुसार उरबन सिंह पिता चेतराम सिंह (28) वल्लभ नगर बस्ती में रहता था। उसके पिता एमपी नगर में पान की दुकान लगाते है। उरबन सिंह की मां विकलांग है। पुलिस ने बताया कि उसकी मां 13 मई को दोपहर में खाना खाकर सो रही थी। बाद में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मॉ की नींद खुली तो उसे बेटे का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। मां के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचें पड़ोसियो ने उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। शुरुआती जॉच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया की उरबन मानसिक रुप से बीमार चल रहा था, हालांकि उसका इलाज चल रहा था, लेकिन अधिक फायदा न होने से वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगा था। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 14 मई