अलीगढ़ (ईएमएस)। बढ़ती गर्मी में नागरिकों को राहत देने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल के प्रयास से नगर निगम द्वारा व्यस्ततम चौराहा और सड़कों पर छायादार कूलिंग प्वाइंट बनाए के क्रम में नगर निगम ने क्वारसी चौराहे निकट कमिश्नरी रोड और एटा चुंगी पेट्रोल पंप के पास दो नए अस्थाई कूलिंग प्वाइंट शुरू कर दिए हैं।बुधवार को महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पार्षद वार्ड 24 में पार्षद बॉबी कुमार व वार्ड 57 में सुभाष चंद शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दो नए कॉलिंग पॉइंट का शुभारंभ किया।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा बढ़ती गर्मी में नगर निगम के कूलिंग पॉइंट राहत पॉइंट की तरह है इनमे गड्ढे का ठंडा पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी व कूलर के साथ साथ सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा भीषण गर्मी में कूलिंग प्वाइंट की स्थापना अलीगढ़ नगर निगम का एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रयास को और प्रभावी रूप देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद हरीओम महावीर, जगदीश महाजन सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह मुख्य अभियंता नाज़िर संजय सक्सेना मीडिया सहायक अहसान रब स्टेनो देश दीपक अर्बन कम्पनी हैड एहसान सेफी, रीतेश आदि साथ थे। ईएमएस / 14 मई 2025