भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित तुलसी मैरिज गार्डन में आयोजित परिचित के रिसेप्शन में शामिल होने आई एक महिला का कीमती पर्स चोरी हो गया है। बताया गया है, की महिला ने फोटो सेशल के दौरान स्टेज पर जाते समय अपना पर्स पास में ही रख दिया था, बाद में जब उन्हें पर्स का धयान आया तो वह गायब हो चुका था। मामले में पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर में रहने वाले निकास लोधी पिता हुकम सिंह लोधी (30) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह प्राइवेट नौकरी करता है। बीती 12 मई को वह छोला मंदिर स्थित तुलसी मैरिज गार्डन में एक रिश्तेदार के रिसेप्शन में शामिल होने के लिये पत्नी वंदना लोधी के साथ आया था। बाद में पत्नि वर-वधु के साथ स्टेज पर फोटो शूट कराने के लिये पर्स को रखकर चली गई। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने मौका देख पर्स चोरी कर चंपत हो गया। चेारी गये पर्स में सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रखी थी। जॉच के बाद मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 14 मई