राज्य
14-May-2025


रांची(ईएमएस)।रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई न्यूक्लियस मॉल से शुरू होकर सर्कुलर रोड होते हुए लालपुर चौक तक की गई।अभियान के दौरान विशेष रूप से नो-वेंडिंग जोन में अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटियां और अस्थायी दुकानें हटाई गईं। टीम ने पहले दुकानदारों को चेतावनी दी और फिर नियमों के अनुसार जब्ती की कार्रवाई की।नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से चलाया गया। फुटपाथ और सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध व्यापार से ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।नगर निगम ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। कर्मवीर सिंह/14मई/25